Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नबी का प्रपोजल, अमेठी-रायबरेली से बाहर भी प्रचार करें प्रियंका

नबी का प्रपोजल, अमेठी-रायबरेली से बाहर भी प्रचार करें प्रियंका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की कमान संभाल रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से चुनाव प्रचार की अपील की है. नबी ने प्रियंका को प्रपोजल दिया है कि यूपी में अमेठी और रायबरेली के बाहर भी आप प्रचार करें. हालांकि इस प्रपोजल पर प्रियंका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
  • June 28, 2016 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की कमान संभाल रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से चुनाव प्रचार की अपील की है. नबी ने प्रियंका को प्रपोजल दिया है कि यूपी में अमेठी और रायबरेली के बाहर भी आप प्रचार करें. हालांकि इस प्रपोजल पर प्रियंका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उन्होंने कहा कि यूपी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका प्रचार करें. इससे पार्टी मजबूत होगी और कांग्रेस में लोगों का रुझान बढ़ेगा. प्रियंका ने भले ही फैसला न लिया हो लेकिन कांग्रेस के बड़े तबके का दबाव है कि इस बार यूपी में प्रियंका को आगे किया जाए.
 
नबी से पहले भी राजनीति के पीके भी कह चुके हैं कि अच्छे परिणामों के लिए यूपी में चेहरा जरूरी है और मौजूदा हालातों में प्रियंका से ज्यादा अच्छा चेहरा कोई नहीं है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ दिन पहले 3 दिन के लिए इलाहाबाद गई थी और आनंदभवन रूकी थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रियंका के साथ आनंदभवन से यूपी चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है. आनंद भवन से नेहरु गांधी परिवार की विरासत जुड़ी है. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि इस विरासत और प्रियंका के आकर्षण के साथ पार्टी यूपी में मतदाताओं को आकर्षित कर सकती है.

Tags

Advertisement