टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड का डेब्यू, ‘बेफ्रिके’ गाने में दिखी केमिस्ट्री !
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड का डेब्यू, ‘बेफ्रिके’ गाने में दिखी केमिस्ट्री !
लीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की 'बेफ्रिके' नाम से गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'ब्रेफिका दिल होना जरुरी है'. इस गाने में दोनों की सिज्जलिंग केमिस्ट्री काफी देखने लायक है. बता दें कि टाइगर और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के प्यार के चर्चे काफी समय से फिल्मी गलियारों में हैं. दिशा इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
June 28, 2016 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की ‘बेफ्रिके’ नाम से गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं ‘ब्रेफिका दिल होना जरुरी है’. इस गाने में दोनों की सिज्जलिंग केमिस्ट्री काफी देखने लायक है. बता दें कि टाइगर और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के प्यार के चर्चे काफी समय से फिल्मी गलियारों में हैं. दिशा इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
इस गाने में दिशा और टाइगर की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आने वाले टाइम में ये बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में से एक होगी. टाइगर अपने फिल्मों की तरह इस गाने में भी डांस के साथ फाइट करते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि गाना ‘ब्रेफिका दिल होना जरुरी है’, को T-series ने रिलीज किया है. इस गाने के रिलीज के बाद ये अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले टाइम में इन दोनों को लेकर फिल्म भी बनाई जा सकती है. गाने को अदिति सिंह शर्मा ने गाया है, कंपोज किया है मितब्रदर्स और कुमार ने, जबकि वीडियो को डायरेक्शन सैम बम्बई ने किया है.