आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा भारी, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

झांसी से करीब 80 किलोमीटर दूर गुरसराय के सिंगार गांव में लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने पुलिसवालों को ही पीट डाला. लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर तो पीटा साथ ही उनकी बाइक भी तोड़ दी.

Advertisement
आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा भारी, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Admin

  • June 28, 2016 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
झांसी. झांसी से करीब 80 किलोमीटर दूर गुरसराय के सिंगार गांव में लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने पुलिसवालों को ही पीट डाला. लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर तो पीटा साथ ही उनकी बाइक भी तोड़ दी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जानकारी के अनुसार पुलिस की मार से एक आरोपी बेहोश हो गया. इस बीच लोगों ने गुस्से में पुलिसवालों की जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार गांव के करण अहिरवार के खिलाफ उसी की बहन ने पारिवारिक विवाद को लेकर थाने में शिकायत की.
 
इस बीच करण ने पुलिस के साथ जाने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिसवालों ने करण की पिटाई की और वह बेहोश हो गया. करण को बेहोश देख गांव के लोग भड़क गए और सिपाहियों पर हमला कर दिया. सिपाहियों ने बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पत्थर मारकर उन्हें गिरा दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इसके बाद महिलाओं ने उन्हें कॉलर पकड़ कर खींचते हुए पीटा और ईंटों से मारा. हमले में बच्चे भी शामिल थे. दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची फोर्स ने लोगों को शांत कराया.

Tags

Advertisement