मुंबई. टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री को को मुख्य कोच के तौर पर अनिल कुंबले का चयन नागवार गुजर रहा है. एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने सौरव गांगुली पर जमकर निशाना साधा. शास्त्री ने कहा कि सौरव गांगुली से पूछिए कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है? बता दें कि कोच की चयन समिति में सौरव गांगुली भी शामिल थे.
शास्त्री ने इससे पहले कहा था कि जब उनका इंटरव्यू हुआ तब सौरव गांगुली वहां मौजूद नहीं थे. जब शास्त्री से पूछा गया कि उनके और गांगुली के बीच क्या दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह कह सकता हूं इंटरव्यू के दौरान गांगुली वहां नहीं थे, और आपको मेरे बजाय गांगुली से यह पूछना चाहिए कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है.
जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि क्या अनिल कुंबले का कोच चुना जाना पहले से तय था तो उन्होंने कहा कि वे इसका जवाब देने वाले कोई नहीं है. उनका काम टीम तैयार करना था और उन्होंने ऐसा किया भी. मौजूदा समय में भारत क्रिकेट के सभी फॉरमेट में टॉप दो टीमों में शुमार है.