अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम के प्रदर्शन से असंतुष्ट दिखे कोच राहुल द्रविड़, बोले- हमने अपना बेस्ट नहीं खेला

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर स्वेदेश लौटी टीम इंडिया का जिस तरह यहां स्वागत हुआ, राहुल द्रविड़ ने उस पर खुशी जताई. लेकिन इस मौके पर उन्होंने अपने युवा खिलाड़ियों को यह भी याद कराया कि उनके लिए अगले स्तर पर जाकर खेलना बहुत आसान नहीं होगा.

Advertisement
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम के प्रदर्शन से असंतुष्ट दिखे कोच राहुल द्रविड़, बोले- हमने अपना बेस्ट नहीं खेला

Aanchal Pandey

  • February 6, 2018 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चौथी बार चैंपियन बनकर उभरी है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्वदेश लौटी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के फाइनल में प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत में आने पर कोच राहुल द्रविड़ और उसके कप्तान पृथ्वी शॉ पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान द्रविड़ ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया. हालांकि उन्होंने कहा कि भले ही हमें फाइनल में मनचाहा रिजल्ट मिला, लेकिन हमने इस मैच में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

मीडिया से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे कोच के तौर पर अपनी टीम के लड़कों पर गर्व है कि उन्होंने वर्ल्ड कप टाइटल हासिल किया. लेकिन मेरा मानना है कि हमने ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन हमें वह परिणाम मिला, जो हम चाहते थे. द्रविड़ ने कहा कि हमारे लिए विश्व कप चैंपियन बनना एक शानदार अनुभव है. द्रविड़ ने कहा विश्व कप जीतने की यह पूरी प्रक्रिया 15 से 16 महीने पहले शुरू हुई थी.

बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए चौथी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भारत के नाम किया है. फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. वहीं इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पारी 216 रन पर सिमटी और भारतीय टीम ने 38.5 ओवर में 2 विकेट पर 220 रन बनाकर विश्वकप अपने नाम किया था.

VIDEO: विश्वकप जीतकर भारत लौटी राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Tags

Advertisement