Ishq Mein Marjawan, February 5, 2018 full episode written update: तारा बनी आरोही को किसी तरह दीप के लैपटॉप का पासवर्ड मिल जाता है. वो दीप का ईमेल चेक करती है जिससे उसे पता चल जाता है कि उसकी भाभी और बच्चा मनाली में हैं. आरोही मनाली जाने के लिये जिद करती है लेकिन उसे कोई मनाली जाने नही देता है. चवन्नी किसी तरह चाल खेल आरोही के पास दीप के घर में रहने आ जाता है. अब आरोही के साथ घर में चवन्नी भी है.
नई दिल्ली : इश्क में मर जावां में तारा बनी आरोही पूरे घर में अकेली है जो दीप की फैमली के राज जानने की कोशीश कर रही है. ऐसे में चवन्नी का साथ आरोही को मिल जाए तो, जी हां ये सुनने में तो थोड़ा असंभव सा लग रहा है लेकिन ऐसा हो गया है. दीप खुद चवन्नी को घर के अंदर लेकर आ गया है. दरअसल चवन्नी दीप की कार के नीचे जानबूझकर आ जाता है, चवन्नी दीप को कहता है कि वो अनाथ है जिसे सुनकर दीप का दिल पिघल जाता है. दीप चवन्नी को घर लेकर आता है वो घरवालों को कहता है कि चवन्नी भी उसकी तरह अनाथ है इसलिये वो आज से चवन्नी को ना सिर्फ अपने घर में जगह देगा बल्कि उसकी पढ़ाई लिखाई का भी खर्चा उठाएगा. इस तरह से आरोही और चवन्नी घर में साथ हो जाते हैं.
आरोही को चवन्नी से पता चलता है कि दीप की मां का नाम अनुराधा है. जिससे आरोही अंदाजा लगाती है कि दीप के लैपटॉप का पॉसवर्ड अनुराधा ही होगा. वो लैपटॉप ऑन करती है तो दीप के ईमेल से आरोही को पता चलता है कि उसकी भाभी और भतीजा मनाली में है. आरोही अब प्लान बनाती है कि कैसे वो दीप के साथ मनाली जाए. मौसी चवन्नी को मारती है जिसे देख आरोही अपने पर काबू नहीं कर पाती है और तारा बन मौसी को मारती है. दीप तारा को कहता है कि अचानक से उसे क्या हुआ है कहां तो वो चवन्नी को घर में लाने के खिलाफ थी और आज वो मौसी को चवन्नी के लिये मार रही है. ऐसे में तारा कहती है कि वो मनाली जानें के लिये परेशान है और इसीलिये उसे नहीं पता चल रहा है कि वो आखिर ऐसा क्यों कर रही है.
तारा गुस्से में अपने कमरे में जाती है जहां उसकी मां सुनंदा आ जाती है, वो दीप को कहती है कि विराज मुबंई नहीं आ सकता और तारा मनाली नही जा सकती है. दीप कहता है कि उसे उस गवाह का पता चल गया है जिसकी वजह से विराज का मुबंई आना असंभव था. दीप उस गवाह के पास जाता है और उसे बांधकर मारता है. दीप कहता है कि दो साल से उसे ढूंढ रहा है. आरोही भी दीप का पीछा करती हुई वहां जाती है जहां उसे पता चलता है एक ऐसे गवाह के बारे में जो उसके भाई के कातिलों का चश्मदीद है.