सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ की नहीं होगी अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ से टक्टर, 9 को नहीं अब 16 फरवरी को होगी रिलीज

25 फरवरी को रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की अय्यारी को पहले पद्मावत के चलते अपनी रिलीज डेट 9 फरवरी करनी पड़ी,अब रक्षा मंत्रालय की आपत्ति के चलते एक बार फिर से अय्यारी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब ये फिल्म 9 फरवरी को नहीं बल्कि 16 फरवरी को रिलीज होगी. जी हां बॉक्स ऑफिस पर अय्यारी और अक्षय कुमार की पैडमैन की टक्टर नहीं हो पाएगी.

Advertisement
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ की नहीं होगी अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ से टक्टर, 9 को नहीं अब 16 फरवरी को होगी रिलीज

Aanchal Pandey

  • February 5, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी के सितारे लगता है गर्दिश में हैं. 25 फरवरी को रिलीज होने वाली अय्यारी को पहले पद्मावत के चलते अपनी रिलीज डेट 9 फरवरी करनी पड़ी,अब रक्षा मंत्रालय की आपत्ति के चलते एक बार फिर से अय्यारी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब ये फिल्म 9 फरवरी को नहीं बल्कि 16 फरवरी को रिलीज होगी. जी हां बॉक्स ऑफिस पर अय्यारी और अक्षय कुमार की पैडमैन की टक्टर नहीं हो पाएगी.  ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी.

गौरतल है कि बीते दिनों रक्षा मंत्रालय के लिए फिल्म अय्यारी की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जिसके तहत मंत्रालय ने फिल्म के कंटेंट में परिवर्तन की मांग की है. अपनी रिलीज से महज कुछ ही दिन दूर नीरज पांडे की जासूसी थ्रिलर ‘अय्यारी’ में एक अप्रत्याशित मोड़ आ गया है, दरअसल ये फिल्म सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, ऐसे में सेंसर बोर्ड को रक्षा मंत्रालय के कहने पर फिल्म समीक्षा के लिए बुलाया गया. ‘अय्यारी’ की स्क्रीनिंग के बाद, रक्षा मंत्रालय ने फिल्म के कंटेंट में कई परिवर्तनों की मांग रखी है. 16 फरवरी को रिलीज होने वाली अय्यारी में कुछ कट लगने के बाद ही वो रिलीज होगी.

अपनी पिछली फिल्में ‘बेबी’, ‘रुस्तम’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी दमदार कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब फिल्म निर्माता नीरज पांडे  ‘अय्यारी’ के जरिये जनता को मंत्रमुग्‍ध करेंगे. ‘अय्यारी’ दो मजबूत दिमाग वाले फौजी अधिकारियों के इर्दगिर्द घूमती है जो पूरी तरह से अलग विचार रखते हैं, लेकिन फिर भी अपने तरीके से बिल्कुल सही हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी गुरु-शिष्य की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्‍म में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले जैसे भी दमदार भूमिका निभा रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुलप्रीत की फिल्म अय्यारी की मुश्किल बढ़ी, एक बार फिर टल सकती है रिलीज

अनुष्का शर्मा की परी से नहीं टकराएगी जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु चौथी बार टली रिलीज डेट

Tags

Advertisement