कर्नाटक के सीएम सिद्धामरैया ने एक बार फिर मोदी सरकार के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए यहां तक कह दिया कि नैतिकता के आधार पर वह देश के लिए सही पीएम हैं ही नहीं.
बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धामरैया ने एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी पर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सिद्धामरैया ने अमित शाह को झूठा बताते हुए कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष हत्या के मामले में शामिल थे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर भी जोरदार निशाना लगाया. बता दें कि इससे पहले भी सिद्धामरैया और अमित शाह के बीच ट्वीटर पर तीथी बहस छिड़ चुकी है.
सिद्धामरैया ने अमित शाह के साथ पीएम मोदी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि पीएम ने झूठ बोलकर कर्नाटक के लोगों के गौरव को चोट पहुंचाई है. पीएम हमेशा कहते हैं कि उन्होंने इस राज्य को इतना पैसा दिया. आप क्या सोचते हैं ये रुपया कहां से आता है. वह रुपया हमारा रुपया ही है जो हम केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में देते हैं.
BJP President was involved in murder case, he only speaks lies. Here also they are projecting a CM candidate who has been to jail. PM has hurt pride of Kannadigas by uttering lies about the state: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/w9RHNy8tam
— ANI (@ANI) February 5, 2018
PM keeps making comments that he has given so much money to the states. Where do you think this money is coming from? Its the taxes collected in the states which was sent to Centre. Its our money which comes back:Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/v0WXPshZaR
— ANI (@ANI) February 5, 2018
As per 14th finance commission, in last three years we were supposed to get 95.200 crore,whereas we got 84.500 crores, so they have to give 10,000 crores. This neither PM knows nor Amit Shah:Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/g96ErmrhTW
— ANI (@ANI) February 5, 2018
What moral right does Narendra Modi have to talk on Lokpal when he did not have a Lokayukta for 9 years when he was CM? He is facilitating corruption. He is morally not right to be PM of the country: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/NGxwRwiAnL
— ANI (@ANI) February 5, 2018
उन्होंने कहा कि यह हमारा ही रुपया है जो पीएम हमें देने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पीएम मोदी देश के पीएम पद के लिए सही नहीं हैं. सिद्धामरैया ने कहा कि 14 फाइनेंस कमीशन के अनुसार तीन साल में 95.200 करोड़ रुपये मिलने चाहिए थे लेकिन केवल 84.500 करोड़ रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि अभी हमारे 10,000 करोड़ रुपये बाकी है लेकिन इस बात का पता ना अमित शाह को है और ना ही पीएम मोदी को.
यह भी पढ़ें- तो BJP अध्यक्ष अमित शाह के बराबर में सीट मिलने के कारण गणतंत्र दिवस परेड देखने नहीं पहुंची थी सोनिया गांधी !