लखनऊ. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हूए अखिलेश सरकार पर हमला बोला है. शाह सोमवार को बूथ मेंबर्स की मीटिंग के लिए बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यहाँ ओबामा आकर कानून व्यवस्था सुधारे.
समाजवादी पार्टी के राजनीतिक समीकरण पर शाह ने कहा कि यूपी में साढ़े तीन सीएम हैं. यहां दो चाचा मिलकर एक, एक अखिलेश, एक मुलायम और आधे आजम खान शासन कर रहे हैं. वहीं, कौमी एकता दल के सपा में विलय पर अमित शाह कहा कि चाचा ने मुख्तार अंसारी की पार्टी से विलय कर लिया और अब भतीजे को गुस्सा आ रहा है कि विलय नहीं मानेंगे. वे नाटक कर रहे हैं.
इतना ही नहीं शाह ने कहा कि मुख़्तार के नाम पर अखिलेश नाटक कर रहे हैं वह अतीक अहमद पर क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि सपा में मुख्तार और अतीक अहमद जैसे कई हैं और सपा गुंडे माफियाओं से भरी पड़ी है.
शाह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोला और कहा कि बसपा में दलितों का सिर्फ उपयोग हुआ साथ ही मायावती ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. मेंबर्स को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ऐसा नारा लगाएं कि सरकार की नींद उड़ जाए. नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आई है और 2014 में देश में जो बड़ा परिवर्तन हुआ उसका कारण यूपी है.