नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल के आईफोन को पछाड़ने के लिए गूगल इस साल के अंत तक एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन के गिरते बाजार को देखकर गूगल ने यह फैसला लिया है.
हालांकि इससे पहले भी गूगल ने नेक्सस फोन लॉन्च किया था, लेकिन इसके लिए उसे एलजी पर निर्भर होना पड़ता था. लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक साल के अंत तक कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
इस बार कंपनी आईफोन को पछाड़ने की पूरी तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तक पूरी सिद्दत से काम कर रही है. इसके लिए टेलिकॉम कंपनियों से भी बातचीत हो रही है.
9टु5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें गगूल के कैंपस के आईपी एड्रेस से एक खबर मिली है कि गूगल हमेशा इस बात से परेशान रहता है कि जब भी प्रीमियम फोन की बात होती है तो आईफोन का ही नाम सामने आता है. इससे पहले हाल ही में गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने IOS की आलोचना की थी.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर