नई दिल्ली. अब तक आपने डंक मारने वाले जहरीले बिच्छुओं को देखा होगा, लेकिन हम आपको ऐसे बिच्छू के बारे में बताने जा रहे हैं जो बम के गोले बरसाता है. जी हां, अब हिन्दुस्तान के सरहदी इलाकों में दुश्मन सेना की खैर नहीं, क्योंकि भारत को मिलने जा रहा है एक ऐसा खतरनाक हथियार जो मिनटों में दुश्मन खेमे में तबाही और बरबादी मचा देगा.
अमेरिका का सबसे ताकतवर और अत्याधुनिक तोप का नाम है अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप, लेकिन भारत से भी इसका एक रिश्ता है और इसी वजह से चीन और पाकिस्तान की कंपकपी छूट रही है. इस तोप को हम गोलामार बिच्छू क्यों कह रहे हैं, इसकी भी वजह है. देखने में ये तोप किसी बिच्छू से कम नहीं है.
दुश्मन पर कहर बनकर टूटने वाली खतरनाक अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप बहुत जल्द हिन्दुस्तान की सेना का हिस्सा होगी. इसके लिए अमेरिका से करार पक्का हो चुका है. आप सोच रहे होंगे कि भारत के पास तो पहले से ही बोफोर्स और धनुष जैसी शक्तिशाली तोपें मौजूद हैं, फिर हॉवित्जर की क्या जरूरत है. आखिर क्या खास है इस तोप में कि चीन और पाकिस्तान जैसे देश भी इससे खौफ खाते हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास शो बॉर्डर पर गोलमार बिच्छू में हम आपको बताएंगे इस तोप का सबसे बड़ा राज.