भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' क्या देखी, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल किया जाने लगा. ट्विटर पर यूजर राहुल की मौज लेते हुए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लिख रहे हैं कि करणी सेना तुम्हारी लोकेशन मांग रही है तो कुछ उन्हें खेल और परफॉर्मेंस पर ध्यान देने की हिदायत दे रहे हैं. बताते चलें कि राहुल इन दिनों साउथ अफ्रीका टूर पर हैं. टेस्ट टीम में वह शामिल थे. वह वनडे नहीं खेल रहे हैं और इसके बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आएंगे.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने देश की विवादित फिल्मों में से एक ‘पद्मावत’ देखी और सोशल मीडिया पर वह ट्रॉल होने लगे. दरअसल केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि उन्होंने ‘पद्मावत’ देखी और वह रणवीर सिंह की एक्टिंग के दीवाने हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को ट्रॉल किया जाने लगा. अमित कुमार नाम से एक यूजर केएल राहुल की मौज लेते हुए लिखते हैं, ‘भाई करणी सेना तुम्हारी लोकेशन जानना चाहती है.’
राहुल ने ट्वीट किया, ‘अभी पद्मावत देखी. अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर सिंह ने शानदार एक्टिंग की है. उनका बड़ा फैन हूं.’ जिसके बाद ट्विटर यूजर ठाकुर अभिषेक पटेल लिखते हैं, ‘मैच पर ध्यान दो भाई. तुम वनडे टीम से बाहर हो बाकी मूवी तो हम देख लेंगे.’ अमन जैन लिखते हैं, ‘क्या साउथ अफ्रीका में भी भारतीय फिल्में रिलीज होती हैं?’ राजू राजक ने लिखा, ‘करणी सेना तो कह रही थी कि देखने नहीं देंगे किसी को?’ विनोद सोधा नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘भाई बैटिंग कर और वहां अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दे. जल्दी आउट होता है तो ट्वीट करता है क्या? हमें रन चाहिए तुम्हारे फिल्मों के ट्वीट नहीं.’ नीचे देखिए, केएल राहुल के ट्वीट पर किस तरह से मौज ले रहे हैं ट्विटरबाज.
बताते चलें कि केएल राहुल फिलहाल साउथ अफ्रीका टूर पर हैं. राहुल भारतीय टेस्ट क्रिकेट की टीम में शामिल थे. राहुल वनडे में नहीं खेल रहे हैं. इस सीरीज में वनडे के बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में नजर आएंगे. हाल में आईपीएल 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदा. केएल राहुल अपने खेल की बदौलत ही आज टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं. सोशल मीडिया पर राहुल के फैन्स उन्हें भविष्य का विराट कोहली बताने से भी गुरेज नहीं करते हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. राहुल ने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं. राहुल विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, यही वजह है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये की रकम देकर राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है.
Just watched #Padmaavat.
Mind Blown by @RanveerOfficial’s acting as #AllaudinKhilji. Stellar Performance, Huge Fan.— K L Rahul (@klrahul) February 2, 2018
https://twitter.com/_A_kumar/status/959420171168313344
Match par dheyan do bhai tum ODI team se bahar ho baki movi to ham dekh lege
— ठाकुर अभिषेक पटेल (@thakur78781) February 2, 2018
Jo Moti lene jaye aur Sautan le aaye_Wo Rajput 😂😂 #Padmaavat @RanveerOfficial @shahidkapoor #raj
— mulled_wine (@mulled_wine03) February 2, 2018
Ab direct #IPL2018 mein khelega. Vahin Paisa milega!
— Anandan Pillai (@anandan22) February 4, 2018
https://twitter.com/amit_2711/status/959469413354242048
Dear Karni Sena…
Plz take care 😂 😂
— Amar Deshmukh (@legendsachinfan) February 2, 2018
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी की हार पर कांग्रेस से ज्यादा खुश दिखी करणी सेना, ऐसे मनाया ज्यादा जश्न