बेइंतहा प्यार डाल सकता है आपके रिश्ते में दरार, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!

प्रेमी जोड़ों के बीच सबकुछ अच्छा चलते हुए भी उनका ब्रेकअप हो जाता है. दरअसल ज्यादा प्यार भी आपके रिश्ते में दरार ला सकता है. हालांकि यह बात हम नहीं बल्कि मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट कह रही है.

Advertisement
बेइंतहा प्यार डाल सकता है आपके रिश्ते में दरार, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!

Aanchal Pandey

  • February 4, 2018 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा की कई प्रेमी जोड़ों के बीच सबकुछ अच्छा चलते हुए भी उनका ब्रेकअप हो जाता है. ऐसे में आपके मन में प्यार को लेकर कई सवाल पैदा होने लगते हैं. दरअसल ज्यादा प्यार भी आपके रिश्ते में दरार ला सकता है. हालांकि यह बात हम नहीं बल्कि मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट कह रही है. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि लोगों में ज्यादा प्यार भी उनके रिश्ते में आने वाली दरार की सबसे बड़ी वजह बनती है.

दरअसल शोध के दौरान सामने आया है कि प्यार आपके ब्रेकअप की वजह होता है. इस मामले में विशेषज्ञों की माने तो अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में ज्यादातर रिश्ते टूटने की वजह एक साथी का प्रेम को लेकर संवेदनशील होना होता है. गौरतलब है कि जब एक पार्टनर अपने दूसरे साथी से बेइंतहा प्यार करता है और उससे भी ऐसे ही प्यार के अरमान रखता है तो ऐसे में दूसरे पार्टनर को लगता है कि उसकी आजादी में खलल डाली जा रही है. इसी वजह से वह धीरे-धीरे आपसे दूर होकर नए प्यार की तलाश में लग जाता है.

अगर आप चाहते हैं ऐसा कुछ आपके साथ न हो तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. जैसे अपने पार्टनर को पूरी आजादी दें. उनपर अपने प्यार को जबरदस्ती थोपने की कोशिश न करें. वहीं समय के साथ अपने रिश्ते को अपडेट करने की कोशिश करे. कई बार एक पार्टनर समय के साथ बदल जाता है जबकि दूसरे पार्टनर की पूरानी आशाएं रहती हैं जो आगे झगड़ो का कारण बनने लगती हैं. इसके साथ ही ध्यान दीजिए की आपका प्यार अब सरदर्द तो नहीं बनता जा रहा, अगर ऐसा हो रहा है तो उसे संभालने की कोशिश कीजिए.

Valentines Day 2018 ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी के लिए दिलावर खान  बन गए थे धर्मेंद्र, धर्म बदलने पर मचा था हंगामा

Valentines Day 2018: जानिए क्यों इतनी धूमधाम से मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

Tags

Advertisement