नई दिल्ली. स्काई स्लाइड तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन आज हम आपको जिस स्काई स्लाइड को दिखाने जा रहे, उसे आपने शायद ही देखा होगा. हालांकि इस स्लाइड से फिसलने की बात तो दूर, इसे देखने के लिए भी बड़े कलेजे की जरुरत है.
हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया सबसे ऊंची बिल्डिंग यूएस बैंक टावर के 70वीं मंजिल से 69वीं मंजिल पर उतरने के लिए बनाई गई स्काई स्लाइड की. इसके जरिए आप पूरे लॉस एंजलिस सिटी को 360 डिग्री से देख सकते हैं. 1018 फीट की ऊंचाई पर बने इस कांच के स्लाइड को 1.25 इंच मोटे शीशे से बनाया गया है. इसके अलावा यह 45 फीट लंबा है, जो काफी डरावना भी है.
इसपर फिसलने के लिए बड़ों से 25 डॉलर, 22 डॉलर सीनियर और बच्चों से 19 डॉलर टिकट चार्ज के रूप में लिए जा रहे हैं. यदि आपको एक से ज्यादा बार स्लाइड करना है तो अलग से 8 डॉलर और देना होगा. इस रोमांचक स्काई स्लाइड शो के बारे में विस्तार से देखिए इंडिया न्यूज के खास शो ‘कमजोर दिल वालों को देखना मना है !’