Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिजली विभाग के अधिकारी ने यूपी पुलिस से की माचिस ना लौटाने की शिकायत, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

बिजली विभाग के अधिकारी ने यूपी पुलिस से की माचिस ना लौटाने की शिकायत, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

बिजली कार्यालय मुरादाबाद का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पत्र के कारण विभाग की खूब फजीहत भी हो रही है. सोशल मीडिया पर विभाग के वायरल हो इस लेटर में सहायक अभियंता सुशील कुमार द्वारा कार्यालय सहायक पर महज माचिस न लौटाने का आरोप लगाकर विभागीय पत्र जारी किया है

Advertisement
यूपी में माचिस को लेकर शिकायत
  • February 3, 2018 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुरादाबाद. बिजली कार्यालय मुरादाबाद का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पत्र के कारण विभाग की खूब फजीहत भी हो रही है. सोशल मीडिया पर विभाग के वायरल हो इस लेटर में सहायक अभियंता सुशील कुमार द्वारा कार्यालय सहायक पर महज माचिस न लौटाने का आरोप लगाकर विभागीय पत्र जारी किया है. बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिजली विभाग का है. जहां एक सहायक अभियंता ने अपने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा माचिस उधार लेने के मामले में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत का आवेदन इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है. यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी और डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने चुटकी लेते हुए वायरल लेटर के जवाब में ट्वीट कर लिखा कि न दें तो बताइयेगा, विधिक कार्यवाही की जाएगी. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये लिखा है चिट्ठी में?
मुरादाबाद बिजली विभाग में सहायक अभियंता सुशील कुमार ने कार्यालय सहायक मोहित को संबोधित करते हुए शिकायत पत्र लिखकर बताया कि दफ्तर में अत्यधिक काम का बोझ बढ़ने के कारण देर रात तक बैठकर काम करना पड़ रहा है. 23 जनवरी को आपके द्वारा 8 बजकर 40 बजे एक माचिस ली गई थी, जिसमे 19 तीलियां थीं. जिसे मॉर्टीन सुलगाने के लिए रखा गया था, लेकिन खेद का विषय है कि 1 फरवरी तक भी आपके द्वारा माचिस नहीं लौटाई गई. इसके चलते रात बेरात बिजली जाने पर परेशानी हो रही है. इसलिए आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 3 दिन के अंदर उक्त माचिस वापस करना सुनिश्चत करें, ताकि भविष्य में कोई विवाद की स्थिति न बने और आपसी विश्वास भी बना रहे. अन्यथा किसी भी कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/Roadside_Monk/status/959726235973648384

भाजपा सांसद ने गिनाए गोमूत्र के फायदे, कहा- रोज पीता हूं, 76 साल की उम्र में भी नहीं लगी कोई बीमारी

काम के बहाने ऑफिस से बंक नहीं मार पाएंगे सरकारी बाबू, GPS ट्रैक करेगा लाइव लोकेशन

Tags

Advertisement