Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अंडर-19 विश्व कप: विश्व विजेता बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को मिलेंगे 50 लाख, बाकि खिलाड़ियों की इतनी होगी कमाई

अंडर-19 विश्व कप: विश्व विजेता बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को मिलेंगे 50 लाख, बाकि खिलाड़ियों की इतनी होगी कमाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप जीताने वाली अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है. अंडर-19 विश्व कप जीतने भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मोटी इनामी रकम की घोषणा की है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य के लिए भी इनामी रकम दिए जाने वाला ऐलान किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समीति ने अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को ईनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement
India Under-19 team wins World Cup
  • February 3, 2018 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप जीताने वाली अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है. अंडर-19 विश्व कप जीतने भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मोटी इनामी रकम की घोषणा की है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य के लिए भी इनामी रकम दिए जाने वाला ऐलान किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समीति ने अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम को ईनाम देने की घोषणा की है. इसमें सबसे ज्यादा रकम टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दी जाएगी. सीओए ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है. वहीं टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे. टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ईनाम की रकम के तौर पर 20 लाख रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्लो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सांगा ने 13 और उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नागरकोटी के अलावा शिवा सिंह, ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

VIDEO: अंडर-19 वर्ल्डकप जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

India vs Australia U-19 World Cup Final: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मनजोत कालरा के शतक ने भारतीय टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन

https://youtu.be/ZmqoXmIUSQo

Tags

Advertisement