Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक में गाय संरक्षण के लिए बीजेपी ने किया यज्ञ का आह्वान, कांग्रेस बोली- चुनाव जीतने के लिए कर रहे काला जादू

कर्नाटक में गाय संरक्षण के लिए बीजेपी ने किया यज्ञ का आह्वान, कांग्रेस बोली- चुनाव जीतने के लिए कर रहे काला जादू

भाजपा ने कर्नाटक में गायों की रक्षा के लिए अष्टम यज्ञ का आह्वान किया है. इसपर भड़ककर कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा कि 'बीजेपी राजस्थान को गवां चुकी है और वो अच्छी तरह जानती है कि कर्नाटक को जीत नहीं सकती, इसलिए वो काला जादू कर रही है, ये कोई यज्ञ नहीं है'

Advertisement
गाय संरक्षण
  • February 3, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक में भाजपा ने गायों के संरक्षण के लिए एक दिन के अष्टयाम यज्ञ की घोषणा की है. लेकिन कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा की इस पहल को ‘काला जादू’ बता दिया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ‘ये कोई यज्ञ नहीं बल्कि भाजपा का काला जादू है. बीजेपी राजस्थान को गवां चुकी है और वो अच्छी तरह जानती है कि कर्नाटक को जीत नहीं सकती, इसलिए वो ऐसे काले जादू से राजनीतिक मुद्दे निकालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है हम लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वो बीजेपी के ऐसे काले जादू वाले कदमों से सावधान रहें.’ गौरतलब है कि    

गौरतलब है कि भाजपा ने शुक्रवार को गायों की रक्षा के लिए अष्टायम यज्ञ रखा है. इसको लेकर भाजपा का दावा है कि ये यज्ञ लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गोवंश का संरक्षण कितना जरूरी है. वहीं कर्नाटक के रहने वाले राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा के इस कदम को किसी और राजनीतिक संगठन के लिए चुनौती के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि हिंदुओं के लिए गायों का संरक्षण बड़ा मुद्दा है. चंद्रशेखर ने कहा कि ‘वो क्यों एक वैधानिक धार्मिक कार्यक्रम को काला जादू करार दे रहे हैं. यह भड़काने वाली बात है. साथ ही धार्मिक बहस छिड़ने को सही ठहराने का आधार देता है. यज्ञ को यज्ञ की तरह रहने देना चाहिए. इसमें कुछ लोगों का विश्वास है और इसका हमें सम्मान करना चाहिए.’ 

मेघालय चुनाव: भाजपा ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 2 महिलाएं शामिल

भाजपा ने बताया 63 हजार की है राहुल गांधी की जैकेट, तो कांग्रेस ने कहा 700 रुपये में दिला देंगे आपको

Tags

Advertisement