BCCI का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं अनुराग ठाकुर

दुनिया के सबसे अमीर खेल बोर्ड में से एक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अब जल्द ही अपना नाम बदल सकता है. अपने नये नाम को क्रिकेट फैन्स खुद बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोल के जरिए चुनेंगे.

Advertisement
BCCI का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं अनुराग ठाकुर

Admin

  • June 26, 2016 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. दुनिया के सबसे अमीर खेल बोर्ड में से एक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अब जल्द ही अपना नाम बदल सकता है. अपने नये नाम को क्रिकेट फैन्स खुद बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोल के जरिए चुनेंगे. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक ठाकुर ने कहा कि मैंने आइडिया आगे फॉरवर्ड कर दिया है, मुझे लगता है कि शब्द ‘कंट्रोल’ की जगह ‘केयर’ होना चाहिए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि मैं ‘कंट्रोल’ शब्द को हटा देना चाहता हूं. इसकी जगह में क्रिकेट फैन्स, खिलाड़ी, कोच, चयनकर्ताओं, प्रशासकों के लिए ‘केयर’ शब्द शामिल करना चाहता हूं. वैसे बीसीसीआई के कुछ पुराने सदस्य इस बदलाव के प्रति हिचकिचाते नजर आए, वहीं इस प्रस्ताव का कई बोर्ड मेंबर्स ने स्वागत किया. बोर्ड की अगली कुछ मीटिंग्स में इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
1928 में बना ये एसोसिएशन कई बार विवादों में घिर चुका है और बोर्ड अध्यक्ष की इस पहल से यह साफ हो गया कि वे बीसीसीआई की छवि सुधारना चाहते हैं. शब्द ‘केयर’ को सामने रखकर उन्होंने यह दिखाना चाहा कि बीसीसीआई अब तानाशाहीपूर्ण रवैये से मुक्ति पाकर सबको साथ लेकर चलना चाहता है. 
 

Tags

Advertisement