अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. विश्व कप जीतने के टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. विश्व कप जीतने के टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और साथी भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्लो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सांगा ने 13 और उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नागरकोटी के अलावा शिवा सिंह, ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. उस वक्त भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से था. उस वक्त श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान मलिंथा गजनायके थे. इस वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम को कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी मिले. भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी पहली बार इसी टूर्नामेंट में चमके थे. इसके बाद वर्ष 2008 में भारत ने दूसरी बार अंडर 19 वर्ल्डकप साल 2008 में जीता था. उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थे. भारत ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 12 रन से हराकर जीत दर्ज की थी. उस वक्त साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के कप्तान वायने पार्नेल थे. साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार साल 2012 में ये कप अपने नाम किया था. उस वक्त उनमुक्त चंद भारतीय टीम के कैप्टन थे.उस वक्त ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के कप्तान विलियम बोसिस्टो थे. हालांकि इस वर्ल्डकप को जीतने के बाद भी इस टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा पहचान नहीं मिली, हालांकि उनमुक्त जरूर कुछ चमके लेकिन उतनी ही जल्दी ढल भी गए.
Utter jubilation at Bay Oval as India celebrate their #U19CWC triumph! 🏆🎉🙌 pic.twitter.com/0rC8S3fQS7
— ICC (@ICC) February 3, 2018
Behind the scenes as the celebrations continue for India in the changing room! 🏆🇮🇳 #U19CWC pic.twitter.com/W50gu2TMgi
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2018
Join us LIVE on the Bay Oval as we follow India's celebrations after lifting the #U19CWC trophy! 🏆 https://t.co/BhpC4lirNe
— ICC (@ICC) February 3, 2018
And the award for the best celebration goes to…..#U19CWC #U19CWCFinal #AUSvIND pic.twitter.com/SlEbBaQFsH
— Sonali Dhulap (@pillya) February 3, 2018
Prithvi Shaw, Shubman Gill and Ishan Porel evaluate each other's performances and the @BCCI's path back to the Bay Oval to compete for the #U19CWC trophy 🏆 pic.twitter.com/YKBvdkVC4g
— ICC (@ICC) February 3, 2018
https://youtu.be/E4pg8JoRLq0