इससे पहले दोनों ही टीमें तीन-तीन बार विजेता रह चुकी है. ऐसे में भारत चार बार वर्ल्डकप जीतने वाली इकलौती टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 में जीता था। ये इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप था, जो कि ऑस्ट्रेलिया ने होस्ट किया था. अब तक 11 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप हो चुका है. न्यूजीलैंड में हुआ मौजूदा वर्ल्ड कप 12वां है. अब आपको बताते हैं कि कब-कब भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप की जीत हासिल की है.
बे ओवल. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारत ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 217 रनों का पीछा बड़ी आसानी से कर लिया. भारत की तरफ से मनजोत ने नाबाद शतक ठोका. वहीं देसाई और शॉ ने भी महत्वपूर्ण पारिया खेली.
आपको बता दें कि इससे पहले दोनों ही टीमें तीन-तीन बार विजेता रह चुकी है. ऐसे में भारत चार बार वर्ल्डकप जीतने वाली इकलौती टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 में जीता था। ये इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप था, जो कि ऑस्ट्रेलिया ने होस्ट किया था. अब तक 11 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप हो चुका है. न्यूजीलैंड में हुआ मौजूदा वर्ल्ड कप 12वां है. अब आपको बताते हैं कि कब-कब भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप की जीत हासिल की है.
साल 2000: मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. उस वक्त भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से था. उस वक्त श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान मलिंथा गजनायके थे. इस वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम को कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी मिले. भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी पहली बार इसी टूर्नामेंट में चमके थे.
साल 2008: भारत ने दूसरी बार अंडर 19 वर्ल्डकप साल 2008 में जीता था. उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थे. भारत ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 12 रन से हराकर जीत दर्ज की थी. उस वक्त साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के कप्तान वायने पार्नेल थे. इस टूर्नामेंट के बाद भारत को विराट कोहली जैसा खिलाड़ी मिला ही साथ में रवीद्र जडेजा जैसा सुपरस्टार भी मिला
साल 2012: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार साल 2012 में ये कप अपने नाम किया था. उस वक्त उनमुक्त चंद भारतीय टीम के कैप्टन थे.उस वक्त ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के कप्तान विलियम बोसिस्टो थे. हालांकि इस वर्ल्डकप को जीतने के बाद भी इस टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा पहचान नहीं मिली, हालांकि उनमुक्त जरूर कुछ चमके लेकिन उतनी ही जल्दी ढल भी गए.