नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 21 वीं बार देश को लोगों से ‘मन की बात’ की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये. मन की बात के दौरान पीएम ने ब्लैक मनी धारकों को एक और मौका दिया है. ब्लैक मनी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने कालेधन को घोषित करने की तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है.
पीएम ने अपील की कि कालेधन को घोषित करें. जिनके पास ब्लैक मनी वो जुर्माना देकर मुश्किलों से बाहर आ सकते हैं. 30 सितंबर तक ब्लैक मनी को घोषित करें. सरकार को जानकारी दें, पूछताछ नहीं होगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर 30 सितंबर तक कालेधन को घोषित नहीं किया तो बाद में कठोर कार्यवाही की जाएगी.