Advertisement

पराक्रम: पाकिस्तान का ‘मिशन फना’ बेनकाब !

धरती का स्वर्ग कश्मीर जहां हर कदम पर कुदरत की करामात दिखती है. निगाह जहां तक जाए वहां तक बेपनाह खूबसूरती बिखरी रहती है लेकिन घाटी के इन दिलकश नजारों पर पाकिस्तान की हमेशा से ही बुरी नजर रही है. पाकिस्तान की सियासत से लेकर साज़िशें तक कश्मीर के ईर्द गिर्द ही घूमती हैं.

Advertisement
  • June 26, 2016 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. धरती का स्वर्ग कश्मीर जहां हर कदम पर कुदरत की करामात दिखती है. निगाह जहां तक जाए वहां तक बेपनाह खूबसूरती बिखरी रहती है, लेकिन घाटी के इन दिलकश नजारों पर पाकिस्तान की हमेशा से ही बुरी नजर रही है. पाकिस्तान की सियासत से लेकर साज़िशें तक कश्मीर के ईर्द गिर्द ही घूमती हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान साल के 365 दिनों कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें करता है. पाकिस्तानी घुसपैठियों और भारतीय सेना के जवानों में चूहे बिल्ली का खेल शुरु रहता है. इन घुसपैठियों के इरादों को इंडिया न्यूज ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है. इंडिया न्यूज के शो पराक्रम में देखिए पाकिस्तान का ‘मिशन फना’ बेनकाब.
 
वीडियो में देखिए पूरा शो
 
stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement