चीन में अनोखी चोरी: आपने सामान चोरी की खबरें बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी ने सड़क ही चुरा के बेच दी हो. जी हां, चीन में कुछ ऐसा वाक्या सामने आया है. देश के पूर्वी हिस्से के जिंआग्सू प्रांत में एक चोर ने सड़क ही चुरा कर उसे बेच दिया. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
शंघाईः चीन में चोर ने एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया है. ऐसी चोरी न आपने पहले कहीं सुनी होगी और न ही देखी होगी. आपने सामान चुराने की खबरें बहुत पढ़ी होंगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने सड़क ही चुराकर बेच दी. जी हां, सही सुना आपने चीन के एक ऐसा ही कारनामा सामने आया है. चोर ने 800 मीटर की सड़क चोरी कर उसे बेच दिया.
मामला पूर्वी चीन का है, जिंआग्सू प्रांत में एक चोर ने कंक्रीट से बनी सड़क के 800 मीटर हिस्से को रातभर के अंदर चुराकर बेच दिया. चीनी मीडिया की रिपोर्टों केक अनुसार 24 जनवरी को सुबह जब सानकेशू गांव के निवासियों ने सड़क के एक हिस्से को गायब पाया तो वे हैरान रह गए. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ गांव वालों ने समझा कि शायद सड़क निर्माण चल रहा है लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.
जांच में पुलिस को पता लगा कि झू नाम के व्यक्ति ने खुदाई करने वाले यंत्र की सहायता से करीब 800 मीटर सड़क को खोद डाला और कंक्रीट के मलबे को एक फैक्ट्री को बेच दिया. पुलिस ने बताया कि झू इसके जरिए पैसे बनाना चाहता था. पूछताछ में झू ने बताया कि कोई भी उस सड़क से जा नहीं रहा तो मैंने उसे खोद डाला, मैंने सोचा कि मैं इसे बेच के पैसे बना सकता हूं. पुलिस ने बताया कि झू ने करीब 500 टन कंक्रीट चुराकर उसे 51 हजार रुपये में बेच दिया.
यह भी पढ़ें- ब्रेकफॉस्ट पर आए देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सैंडल हुए चोरी
UP: रात में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, पंचायत ने मौके पर ही करा दी शादी