Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Photo: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस में दिया ऐसा पोज, किसी ने कहा ‘Queen’ तो कोई बोला ‘WOW’

Viral Photo: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस में दिया ऐसा पोज, किसी ने कहा ‘Queen’ तो कोई बोला ‘WOW’

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही काफी चर्चा में रहती हैं. सुहाना अभी केवल 18 साल की हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में सुहाना ने अपनी फ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की है . इस में सुहाना व्हाइट ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. अपने पास रखे कॉफी के कप से साथ मिरर में पोज दे रही हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Advertisement
फ्रेंड्स के साथ चिल करती नजर आईं सुहाना खान
  • February 3, 2018 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अभी सिर्फ 18 साल की ही है लेकिन किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं है. स्टार किड में फेमस सुहाना  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज पोस्ट करती  हैं जो पल भर में ही वायरल हो जाती हैं. हाल ही में सुहाना ने अपने फ्रेंड्स के साथ कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो उनके साथ चिल करती नजर आ रही हैं. इस फोटो में उनकी फ्रेंड कॉफी पीती दिख रही हैं और सुहाना एटिट्यूड के साथ पोज दे रही है.

वाकई सुहाना इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. किंग खान की लाडली सुहाना इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं. सुहाना ने कुछ दिन पहले ही अपने फोटोज की एक सीरीज शेयर की थी जिसमें उनके क्यूट एक्सप्रेशंस नजर आ रहे थे. सुहाना अभी लंदन में पढ़ रही हैं और वहां अपने दोस्तों के साथ अक्सर पार्टीज करते नजर आती हैं. वैसे तो सुहाना ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड्स चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ पार्टी करते जरूर देखा जाता है.

मीडिया भी सुहाना को क्लिक करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना बॉलीवुड में जल्‍द दिखाई दे सकती हैं. कहा  जा रहा है कि सुहाना के बॉलीवुड में एंट्री की जिम्मेदारी शाहरुख ने अपने खास दोस्त करण जौहर को दी है. लेकिन शाहरूख चाहते हैं कि पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी कर लें.  पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव सुहाना की कई खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आईं थी. इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इन फोटो पर सुहाना के फैंस ने हॉट, वेरी हॉट जैसे कमेंट किए थे.

https://www.instagram.com/p/BenZy2GhrT4/?hl=en&taken-by=suhanakha2

https://www.instagram.com/p/Bec7wWcBCXH/?hl=en&taken-by=suhanakha2

https://www.instagram.com/p/BeNscObhTw6/?hl=en&taken-by=suhanakha2

https://www.instagram.com/p/BeQVdAoBN2m/?hl=en&taken-by=suhanakha2

https://www.instagram.com/p/BZd3tJpFmjk/?hl=en&taken-by=suhana.khan

शाहरुख खान का अलीबाग स्थित 14.67 करोड़ का फार्म हाउस आयकर विभाग ने किया सील

ट्यूबलाइट के बाद शाहरुख खान ने फिर निभाई दोस्ती, फिल्म भारत में एेसे की सलमान खान की मदद

https://www.youtube.com/watch?v=YPlHRvVVEag

Tags

Advertisement