Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैडमैन से पहले अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का टीजर होगा रिलीज, मॉनी रॉय का भी होगा फिल्म में दमदार रोल

पैडमैन से पहले अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का टीजर होगा रिलीज, मॉनी रॉय का भी होगा फिल्म में दमदार रोल

एक के बाद एक फिल्में कर रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज है. फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन फैंस अक्षय की अगली फिल्म गोल्ड की भी इंतजार कर रहे है जो 15 अगस्त को रिलीज होगी. अक्षय ने अपने चाहनेवालों को सरप्राइज देते हुए फिल्म गोल्ड की टीजर डेट अनाउंस कर दी है. गोल्ड का टीजर 5 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. पैडमैन से पहले अब फैंस गोल्ड की एक झलक भी देख पाएंगे.

Advertisement
5 फरवरी को रिलीज होगा अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर
  • February 2, 2018 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पैडमैन एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी हैं. उनकी अगली फिल्म गोल्ड का टीजर 5 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. पहले ही फिल्म गोल्ड के काफी पोस्टर रिलीज हो चुके है जिसमें अक्षय एक हॉकी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म गोल्ड में टीवी की हॉट एक्ट्रेस मॉनी रॉय भी दिखाई देंगी जो अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं. मॉनी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. साथ ही टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगी. मुक्काबाज में लीड किरदार निभा रहे विनीत कुमार सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

फिल्म गोल्ड की पूरी शूटिंग पंजाब और लंदन में हुई है. इसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है. पहले खबरें थी कि गोल्ड फिल्म का टीजर अक्षय कुमार की पैडमैन के साथ दिखाया जाने वाला था लेकिन अब अक्षय ने इसको अब 3 दिन बाद 5 फरवरी को रिलीज करने का ऐलान किया है. 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अब उनका इंतजार थोड़ा कम होने वाला है.

एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहें अक्षय ने अपनी अगली फिल्म केसरी की शूटिंग भी शूरू कर दी है. यह फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित होगी जो अगले साल 2019 में रिलीज होगी. इसी के साथ ही अक्षय साउथसुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 में विलेन बने नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय का लुक काफी रोमांचक दिख रहा है जो 2018 अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म से अक्षय कुमार साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BL0shanAoTl/?hl=en&taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/BWAlQloBj5H/?hl=en&taken-by=akshaykumar

Akshay Kumar’s Gold teaser to be out on February 5

आमिर खान ने पैडमैन के हीरो अक्षय कुमार का थामा हाथ और सोशल मीडिया पर दे दी शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन को ये बड़ी चुनौती

पैडमैन के लेटेस्ट गाने लड़की सयानी की रिलीज के साथ अक्षय कुमार ने उठाया ये गंभीर सवाल

Tags

Advertisement