कासगंज हिंसाः मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए चंदन के हत्यारोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद मृतक चंदन गुप्ता के पिता को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है. परिवार को मिल रही धमकियों के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
कासगंज हिंसाः मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Aanchal Pandey

  • February 2, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कासगंजः यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता के घर वालों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फरार चल रहे चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंदन के पिता सुशील गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कासगंज हिंसा में मृतक चंदन गुप्ता के पिता ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर बैठे थे तभी एक बाइक से कुछ युवक आए और उन्होंने कहा कि भले ही हमारे साथी जेल में हों. लेकिन हम अब भी बाहर हैं हमारे साथ दुश्मनी मत करो. चंदन के पिता ने बताया कि उनके साथ उनकी बेटी का जीवन भी खतरे में है. उन्होंने योगी सरकार से हथियार के लाइसेंस की मांग की जिससे वह सुरक्षित रह सकें.

गौरतलब है कि चंदन हत्याकांड के मुख्यारोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद चंदन के पिता को धमकियां मिल रही हैं. बता दें कि कासगंज में भड़की हिंसा के मामले में करीब 117 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें से 36 लोगों को हिंसा में दर्ज पांच एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया गया है. जबकि 81 लोगों को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं कासगंज में हिंसा के दौरान आगजनी की सात एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें-कासगंज हिंसा पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव का दावा, हिंदू ने हिंदू को मारा और मुसलमान को फंसाया गया

बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान-कासगंज में तलाशी कराएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हर घर में मिलेगी एके-47

Tags

Advertisement