नई दिल्ली. राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कानोड़ गांव में एक युवक और विवाहित युवती को नग्न कर गांव में घुमाया और दो दिन तक पेड़ से नग्नावस्था में बांधकर रखा गया. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शादीशुदा लड़की और उसके प्रेमी को गांव वाले तीन दिन पहले पकड़कर लाए थे. पहले तो दोनों को रस्सी से बांधा, फिर उनके कपड़े उतारकर पूरी तरह से नंगा करके गांव में घुमाया गया. इसके बाद दोनों को नग्न अवस्था में दो दिन तक पेड़ से बांधे रखा गया.
बाद में लड़के को उसके परिवार वाले 80 हजार रुपए देकर छुड़ाकर ले गए, लेकिन जब लड़की पक्ष के लोग छुड़ाने के लिए पहुंचे तो लड़की की माँ, उसके दो भाइयों सहित 6 लोगों को बंधक बना लिया, जिन्हें पुलिस ने छुड़ाया है.