नई दिल्ली. टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ऑल राउंडर तो है ही लेकिन अब ये ए.आर. रहमान के गाने पर रैप करते दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एक फुटबॉल लीग के प्रमोशन के लिए विराट और रहमान ने साथ में जुगलबंदी करते हुए एक गाना गाया है. इस गाना को अवाज दिया है रहमान ने और रैप करते दिखेंगे विराट.
विराट ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं रहमान के सामने साथ बैठा हूं और मुझे रहमान के साथ काम करने का मौका मिला है. क्रिकेट में जब हम मैच जीतने के करीब होते हैं तो सिर्फ एक गाना सबको साथ बांधे रखता है और वह होता है रहमान की आवाज में ‘वंदे मातरम’, स्टेडियम में जीत से पहले चारों तरफ वंदे मातरम चलता है.