लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कुछ और विधायक के बागी होने की आशंका ने तब जोर पकड़ लिया जब पार्टी सुप्रीमो मायावती द्वारा विपक्ष का नया नेता चुनने के लिए बुलाई गई बैठक में पार्टी के कम से कम पांच विधायक नहीं पहुंचे. चर्चा है कि ये सब मौर्य के साथ बीजेपी में जा सकते हैं.
लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद पार्टी विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी के सभी विधायकों को आने कहा गया था.
सूत्रों का कहना है कि कम से कम पांच विधायक बीएसपी प्रमुख मायावती के बुलावे के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचे. इन विधायकों के बारे में कहा जा रहा है कि ये स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और उनके साथ ही नई राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं.