नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जनमत संग्रह कराने पर विचार कर रही है. इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है. केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘यूके रेफरेंडम के बाद जल्द ही दिल्ली में भी पूर्ण राज्य को लेकर जनमत संग्रह किया जाएगा.’
केजरीवाल काफी समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन राजीतिक दबाव और केंद्र की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया है. इस बीच ब्रिट्रेन की तरह दिल्ली में भी हचलच दिखी और केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे दिलाने की मांग कर डाली है.
दरअसल यूरोपियन यूनियन से ब्रिट्रेन के अलग होते ही सेंसेक्स 1000 अंक नीचे आ गिरा जो कि एक बड़ी गिरावट मानी जा रही है. यह सब जनमत संग्रह की वजह से हुआ है जिसके बाद ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरन अक्टूबर में अपना इस्तीफा दे देंगे.