सालभर के अंदर पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदेगा ISIS

नई दिल्ली. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कहा है कि साल भर के अंदर संगठन के पास पहला ‘परमाणु बम’ होगा. यह दावा संगठन ने अपने प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ के हालिया संस्करण में किया है. ‘द परफेक्ट स्टॉर्म’ आर्टिकल के जरिए ISIS के बैंक में खरबों अमेरिकी डॉलर होने का भी दावा किया गया है. रिपोर्ट के […]

Advertisement
सालभर के अंदर पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदेगा ISIS

Admin

  • May 23, 2015 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कहा है कि साल भर के अंदर संगठन के पास पहला ‘परमाणु बम’ होगा. यह दावा संगठन ने अपने प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ के हालिया संस्करण में किया है. ‘द परफेक्ट स्टॉर्म’ आर्टिकल के जरिए ISIS के बैंक में खरबों अमेरिकी डॉलर होने का भी दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक संगठन इन पैसों से पाकिस्तान में हथियार दलालों के जरिए अपना पहला परमाणु बम खरीदेगा.

इस आर्टिकल में लिखा है कि संगठन एक साल के अंदर पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदेगा और उसे तस्करी के जरिए अमेरिका में भेजकर वहां तबाही मचाएगा. आर्टिकल के जरिए ISIS ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है. ISIS की मैगजीन में छपे इस आर्टिकल का अंत में एक चेतावनी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब पश्चिमी जगत पर भी उसकी पहुंच होगी.

Tags

Advertisement