बॉलीवुड से काफी वक्त से दूर रहीं रानी मुखर्जी एक बार फिर यश राज बैनर की फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस साल बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों की तरह रानी मुखर्जी की इस फिल्म की भी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी बात करते समय किसी शब्द पर अटकने की अपने अंदर की कमी को कभी वो साइंटिफिकली बताना चाहती हैं तो कभी ये बता कर कि ये सब बातें उनके टीचर बनने की राह में रोड़ा नहीं बन सकती.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद बड़े परदे पर उतरने के लिए तैयार हैं अपनी फिल्म हिचकी के साथ. एक ऐसी टीचर की कहानी है जो बात करने में रूकावट के अपने डिसऑर्डर को परे कर बच्चों को बेहतर बनाने की अपनी सोच को साबित करना चाहती हैं. लेकिन इस साल बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों की तरह रानी मुखर्जी की इस फिल्म की भी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है.
हिचकी अभी तक 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा कर 23 मार्च कर दी गई है. हालांकि इसके पीछे वजह किसी फिल्म से भिड़ंत नहीं बल्कि बच्चों के एग्जाम बताए जा रहे हैं.
#Hichki shifted ahead… Will release on 23 March 2018… Reason: Having evoked positive reactions during the private screenings, the marketing/distribution team of YRF convinced Aditya Chopra that the movie should release post exams… Hence 23 March 2018… Stars Rani Mukerji.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी अब 23 मार्च 2018 के बाद रिलीज होगी. फिल्म की निजी स्क्रनिंग के बाद मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाएं को देखते हुए यशराज की मार्केटिंग/वितरण टीम ने आदित्य चोपड़ा को सलाह दी है कि फिल्म को परीक्षा के बाद रिलीज किया जाना ठीक रहेगा. बता दें कि हिचकी में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. रानी की आगामी फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.