टीवी स्टार शेखर सुमन के बेटे अध्ययन की आने वाली फिल्म इश्क Click का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अध्ययन दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इश्क Click में अध्ययन खूबसूरत अदाकारा सारा लोरेन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे.
June 24, 2016 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. टीवी स्टार शेखर सुमन के बेटे अध्ययन की आने वाली फिल्म इश्क Click का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अध्ययन दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इश्क Click में अध्ययन खूबसूरत अदाकारा सारा लोरेन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे.
यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. इसमें जहां अध्ययन सुमन एक फोटोग्राफर का रोल निभा रहे हैं तो वहीं सारा एक सुपर मॉडल का. अध्ययन का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
‘फरिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है’, इस शायरी के साथ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत हुई है.