लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा बयान दिया है. आजम खान ने मौर्य की तुलना एसिड से कर दी है. उन्होंने कहा कि मौर्य एसिड की तरह हैं, जहां भी रहेंगे नुकसान ही करेंगे.
आजम ने कहा, ‘स्वामी एसिड की तरह हैं. जिस तरह से एसिड से नुकसान होता है, उसी तरह से मौर्य भी केवल नुकसान पहुंचाते हैं. वह जिस भी पार्टी में रहेंगे एसिड का काम करेंगे.’ आजम ने बीएसपी प्रमुख मायावती को नसीहत देते हुए कहा है कि वो स्वामी को मना कर पार्टी में दोबारा ले आएं.
बता दें कि बीएसपी के तीसरे सबसे बड़े नेता और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ दिनों पहले बसपा छोड़ दी है.