बिजिंग. एक देश जहां सड़कों पर गाड़ियां बह रही हैं. एक देश जहां पानी में मकान, दुकान, स्कूल, कॉलेज सब गिर रहे हैं. एक देश जहां करोड़ों लोगों के लिए पानी प्रलय बन गया. करोड़ों, अरबों की संपत्ति पानी में समाती जा रही है, जी हां, हम बात कर रहे हैं चीन में जल-प्रलय की.
यहां की हालत इतनी बुरी है कि सड़कें समंदर की तरह दिखने लगी हैं. चीन में 20 साल की सबसे भयानक बाढ़ आई है, जिसने पिछले पांच दिनों से यहां प्रलय मचा रखा है. चीन में करीब एक हफ्ते से बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है. जियांग्शी और गुइशू प्रांत में भी बाढ़ का प्रलय मचा है.
चीन के बाढ़ की कहानी देखिए इंडिया न्यूज के खास शो जल-प्रलय में.