Ayushman health insurance policy: आयुष्मान योजना के तहत नरेंद्र मोदी सरकार 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा देगी जिसका फायदा 50 करोड़ लोगों को मिलेगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थकेयर योजना होगी,जिससे देश की 40 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य बीमा से कवर हो जाएगी.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए नेशनल हेल्थ स्कीम की मास्टरस्ट्रोक शुरुआत की है. आयुष्मान योजना के तहत नरेंद्र मोदी सरकार 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा देगी जिसका फायदा 50 करोड़ लोगों को मिलेगा. मोदी सरकार की आयुष्मान योजना से देश की करीब 40 फीसदी आबादी हेल्थ बीमा से कवर हो जाएगी. आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थकेयर योजना होगी, जिसका फायदा आम लोगों को इलाज के दौरान मिलेगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हेल्थ सेंटर्स के लिए सरकार ने 12000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. देश में 5 लाख हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे. जेटली ने 24 नए मेडिकल कॉलेजों का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार की योजना है कि हर तीन लोकसभा सीट पर एक मेडिकल कॉलेज खुल जाए. मोदी सरकार ने टीबी मरीजों के लिए हर महीने 500 रुपए की आर्थिक मदद की योजना का भी ऐलान किया. गौरतलब है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. अगले साल आम चुनाव होने हैं. यह पांचवी बार है,जब वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे हैं.
पढ़ें- बजट 2018: अरुण जेटली की घोषणाओं से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक गिरा
Union Budget 2018: शिक्षा और स्वास्थ्य पर अब 3 से 4 फीसदी हुआ सेस