मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से तलाक ले चुके संजय कपूर तीसरी शादी को तैयार हैं. सूत्रों का कहना है कि संजय मॉडल प्रिया सचदेव से शादी रचाने वाले हैं. प्रिया होटल कारोबारी विक्रम चटवाल से तलाक ले चुकी हैं. संजय की यह तीसरी जबकि प्रिया की दूसरी शादी होगी.
सूत्रों का कहना है कि संजय और प्रिया लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं और दोनों कई इवेंट्स में साथ नजर आते रहे हैं. करिश्मा और संजय के बीच तलाक की सबसे बड़ी वजह प्रिया सचदेव को ही माना जाता है.
करिश्मा की एक करीबी दोस्त का कहना है कि संजय अक्सर प्रिया और उनकी बेटी सफिरा के साथ छुट्टियों पर जाते थे और उनके साथ अपनी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करते थे.
करिश्मा के लिए पत्नी रहते यह सहना आसान नहीं था. फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं और करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.