Advertisement

एमएम खान केस में LG नजीब जंग की गिरफ्तारी हो: AAP

एमएम खान मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ने उप-राज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. आप ने एमएम खान मर्डर की साजिश को दबाने का आरोप लगाया है. आप ने गुरुवार को एनडीएमसी को लिखी नजीब जंग की उस चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें अध‍िकारी पर कार्रवाई की मांग की गई. 'आप' ने मामले में नजीब जंग, महेश गिरि और करन सिंह तंवर के गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement
  • June 23, 2016 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एमएम खान मर्डर केस में आम आदमी पार्टी ने उप-राज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. आप ने एमएम खान मर्डर की साजिश को दबाने का आरोप लगाया है. आप ने गुरुवार को एनडीएमसी को लिखी नजीब जंग की उस चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें अध‍िकारी पर कार्रवाई की मांग की गई. ‘आप’ ने मामले में नजीब जंग, महेश गिरि और करन सिंह तंवर के गिरफ्तारी की मांग की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘आप’ के राघव चड्ढा ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘साफ है कि माननीय जंग जी को चिट्टी लिखी गई और जंग जी ने वही चिट्ठी आगे बढ़ाते हुए एनडीएमसी को भेजी और कार्रवाई की मांग की.
 
राघव ने कहा कि चिट्ठी का नंबर 83212 है, जो बीजेपी के महेश गिरि ने लिखी है. यह चिट्टी होटल मालिक रमेश कक्कड़ को फायदा पहुंचाने के लिए लिखी गई. महेश गिरि की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. क्या गिरी के एमएम खान की हत्या की सुपारी देने वालों के साथ संबंध थे?’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर इलाके के जौहरी फार्म में एडवोकेट एमएम खान की गोली मारकर की गई थी उस मामले में पुलिस ने एक शूटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

Tags

Advertisement