Happy Birthday Manoj Tiwari: भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आज जन्मदिन है. मनोज तिवारी का बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था. भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता बनने से पहले मनोज तिवरी ने करीब 10 साल अपनी गायकी से मन जीता. 2014 में उत्तरी पूर्व दिल्ली से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. कुछ समय बाद पार्टी में अच्छा काम करने की वजह से मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
नई दिल्ली. भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आज जन्मदिन है. मनोज तिवारी का बिहार के एक छोटे से गांव अटारवालियां में साल 1971 में हुआ था. बचपन से ही मनोज तिवारी को संगीत में रुची थी. भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता बनने से पहले मनोज तिवरी ने करीब 10 साल अपनी गायकी से मन जीता. साल 2003 में आई भोजपुरी फिल्म “ससुरा बड़ा पैसे वाला” से इन्होंने अभिनय की शुरूआत की. मनोज की यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ साबित हुई और करीब 50 लाख रुपए में बनी इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ रूपए का बिजनेस किया था.
कई भोजपुरी हिट फिल्मों में काम करने के बाद मनोज तिवारी टीवी के हिट रियालिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए हैं. इसके साथ ही मनोज तिवारी संगीत क्षेत्र में भी लगातार एक्टिव रहें और समय-समय पर अपनी नए म्युजिक एलबम भी निकालते रहे. हालांकि मनोज तिवारी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते रहे. साल 2009 में उन्होंने समाजवादी के टिकट पर यूपी के गोरखपुर से यूपी सीएम योगी आदित्यनाखथ लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उस समय बीजेपी प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मनोज तिवारी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मनोज तिवारी
बीजेपी रैली में मनोज तिवारी
जनता के बीच मनोज तिवारी
भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन के साथ मनोज तिवारी
भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए
मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म पोस्टर
अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में अपनी गिरफ्तारी देने वाले मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हुए और 2014 में उत्तरी पूर्व दिल्ली से लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. कुछ समय बाद पार्टी में अच्छा काम करने की वजह से मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. साल 2017 में हुए दिल्ली के एमसीडी चुनाव मनोज तिवारी के अगुवाई में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की. अभनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी का क्रिकेट प्रेम भी किसी से छुपा नही है. ये कई बार बनारस हिंदु विश्वविधालय की ओर से खेल भी चुके हैं.
देर रात मनोज तिवारी के घर पर हमला, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- ये बड़ी साजिश है
Video: जब मनोज तिवारी और शाहरुख ने खुलेआम अनुष्का के लिए गाया लगावेलू लिपिस्टिक