Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉरीशस के लेखक रामदेव धुरंधर को साल 2017 का श्रीलाल शुक्ल इफ्को साहित्य सम्मान

मॉरीशस के लेखक रामदेव धुरंधर को साल 2017 का श्रीलाल शुक्ल इफ्को साहित्य सम्मान

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से साल 2017 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान मॉरीशस के वरिष्ठ कथाकार रामदेव धुरंधर को दिया गया. सम्मान स्वरूप रावदेव धुरंधर को 11 लाख रुपए का चेक, शॉल और एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.

Advertisement
Shrilal-Shukla-Smriti-IFFCO-Literature-Honor
  • January 31, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: मॉरीशस के वरिष्ठ कथाकार रामदेव धुरंधर को 2017 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान से नवाजा गया. बुधवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जाने-माने साहित्यकार गिरिराज किशोर ने उन्हें ये सम्मान प्रदान किया. श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान के तहत श्रीलाल शुक्ल को 11 लाख रुपए का चेक, शॉल और एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया. इस मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि मूर्धन्य कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में साल 2011 से ही ये सम्मान हर साल किसी ऐसे हिन्दी लेखक को दिया जाता है जिसकी रचनाओं में ग्रामीण और कृषि जीवन से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और संघर्षों का चित्रण हो. इस साल श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान का विजेता के लिए गठित की गई चयन समिति में नित्यानंद तिवारी और मुरली मनोहर प्रसाद सिंह के अलावा चंद्रकांता और डॉ. दिनेश शुक्ल भी शामिल थे.

आपको बता दें कि रामदेव धुरंधर का चर्चित उपन्यास ‘पथरीला सोना’ छः खंडों में प्रकाशित किया गया है. इस महाकाव्य में धुरंधर ने किसानों-मजदूरों के रूप में भारत से मॉरीशस आए अपने पूर्वजों की संघर्षमय जीवन-यात्रा का जीवंत वर्णन किया है. श्रीलाल शुक्ल के अलावा अब तक विद्यासागर नौटियाल, शेखर जोशी, संजीव, मिथिलेश्वर, अष्टभुजा शुक्ल एवं कमलाकांत त्रिपाठी को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.

पढ़ें- इफ्को के इंडियन को-ऑपरेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म ने शुरू की मुफ्त डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा की शुरूआत

Tags

Advertisement