Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फर्जी निकला हैदराबाद में ट्रेन के सामने सेल्फी लेते एक्सीडेंट का वीडियो, सही सलामत है युवक

फर्जी निकला हैदराबाद में ट्रेन के सामने सेल्फी लेते एक्सीडेंट का वीडियो, सही सलामत है युवक

पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक युवक ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहा है. इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आई है. दरअसल वह एक्सीडेंट तो हुआ था लेकिन उस तरीके का नहीं था जैसा वीडियो में दिखाया गया है.

Advertisement
Train Selfie Accident
  • January 31, 2018 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. पिछले दिनों एक युवक का ट्रेन के सामने सेल्फी लेने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में युवक ट्रेन की पटरी के सहारे खड़ा होकर सेल्फी लेता नजर आया था. वीडियो में सामने आया था कि युवक ट्रेन के बिल्कुल नजदीक से सेल्फी क्लिक करना चाह रहा है और अचानक से तेज रफ्तार ट्रेन उसे टक्कर मार देती है. इसके बाद वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी लोगों ने दुख जताया था. लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर जान जोखिम में न डालने की अपील की थी. इस सेल्फी के बाद लड़के का क्या हुआ यह जानकारी किसी के पास भी नहीं थी.

लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि युवक सही है और अपने घर पर है. वायरल विडियो में जो दर्ज हुआ है, उसे देखकर लगता है कि लड़के का बचना नामुमकिन है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में फिर से सामने आया है कि लड़का बिल्कुल सलामत है. उसका एक्सीडेंट तो हुआ था लेकिन अब वह अपने गांव में है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस लड़के का नाम शिवा और यह तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. लड़के ने 21 जनवरी को वाकई ट्रेन के सामने सेल्फी ली थी. ट्रेन से उसका एक्सीडेंट भी हुआ लेकिन वह बच गया.

इस मामले में लड़के को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया था जिसमें उसे 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ा. दरअसल ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे लड़के को रोकने के लिए होमगार्ड उसके पीछे भागा था. इस पर लड़का डरकर भाग गया और उसका फोन वहीं गिर गया. इसी दौरान ऐसा वीडियो कैद हो गया जैसे ट्रेन ने लड़के को चपेट में ले लिया हो. लेकिन किस्मत से वह बच गया.

सही सलामत है ट्रेन के सामने सेल्फी लेने वाला युवक, यह रहा सबूत

Tags

Advertisement