नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है. अब सौ कट के साथ फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति मिल गई है. फिल्म से ‘आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी’ सामग्री हटाने के लिए फिल्म वितरकों को कुल ‘100 कट, म्यूट और बीप करने की सलाह दी गयी है.
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन ने कहा है कि एक बार जब बोर्ड की जरूरत के अनुसार संपादन पूरा कर लेंगे, फिल्म को अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
उड़ता पंजाब के बोल्ड डॉयलाग को लेकर भारत में भी फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड के बीच लंबा विवाद चला था जिसके बाद फिल्म एक कट के साथ रिलीज की गई. पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर लिया है.