सोशल मीडिया पर डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा काफी लोकप्रिय हैं. डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा गायनेकोलॉजिस्ट हैं. जो गर्भवती महिलाओं का इलाज करते हैं. इनका इलाज करने का तरीका दुनिया में सबसे अनोखा है. इन्हें डांसर डॉक्टर के नाम से जाना जाता है.
नई दिल्ली. कहा जाता है कि डांस और हंसना सबसे अच्छी एक्सरसाइज है. डांस वर्कआउट के लिए तो सहायक होता ही है साथ ही डांस डिप्रेशन को भी कम करता है. लेकिन क्या आपने डांसर डॉक्टर के बारे में सुना है. जी हां, डांसर डॉक्टर जिसकी फिलोसफी है कि डांस, इलाज करने की सबसे शानदार थेरेपी है. पूरे विश्व में डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा ‘डांसर डॉक्टर’ के नाम से मशहूर हैं. गु़डेस कुन्हा गायनेकोलॉजिस्ट हैं. जो गर्भवती महिलाओं का इलाज करते हैं.
डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा के डांस वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धमाल रखा है. डॉक्टर कुन्हा का मानना है कि प्रेग्नेंसी में डांस से सबसे ज्यादा फायदा होता है. डॉक्टर कुन्हा कहते हैं कि जो महिलाए लेबर पेन से गुजर रही होती हैं उनके लिए डांस करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे महिलाओं को आराम मिलता है और टेंशन कम होती है. गायनेकोलॉजिस्ट कुन्हा के मुताबिक डांस की वजह से दर्द में आराम तो पहुंचता ही है बल्कि इससे बच्चे की डिलिवरी भी आसानी से हो जाती है और ज्यादा दिक्कतें नहीं आतीं.
https://www.instagram.com/p/BdtN8-yDQei/?taken-by=drfernandoguedescunha
डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ढेरों डांस वीडियो हैं जिनमें वो प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ नाच रहे हैं. डॉक्टर के द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर महिलाओं को आसान डांस स्टेप्स सीखा रहे हैं. जिन्हें महिलाएं भी काफी एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया जगत में डॉक्टर का ये खास अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. डॉक्टर कुन्हा की लोकप्रियता किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है. कुन्हा को इंस्टाग्राम पर हजारों लोग फॉलो करते हैं.
https://www.instagram.com/p/BaDLMJwDpfD/?taken-by=drfernandoguedescunha
https://www.instagram.com/p/BXggAnDjR4F/?taken-by=drfernandoguedescunha
https://www.instagram.com/p/BcunWvPjYMk/?taken-by=drfernandoguedescunha
भारतीय मूल का डॉक्टर का कमाल, 35 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में कराई महिला की डिलीवरी
मशहूर ब्रान्ड जारा लाया ‘लुंगी स्टाइल स्कर्ट’, पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी पहन सकेंगी