31 जनवरी को प्रीति जिंटा अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं. खुद को टॉमबॉय समझने वाली प्रीति जिंटा ने फिल्म दिल से अपना फिल्मी करियर शूरू किया. जिसके बाद उन्होंने कई लगातार हिट फिल्में दी. वीर जारा उनकी सबसे पंसदीदा फिल्मों में से एक है. 2005 में प्रीति जिंटा को स्टारडस्ट और बीबीसी फिल्म कैफे के तरफ से 'वीर जारा' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. अपनी क्यूट स्माइल की वजह से प्रीति बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से आज भी याद की जाती है.
मुंबई. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज अपना 42 साल की हो गई है. अपनी क्यूट इमेज, गालों पर पड़ने वाले डिंपल और दमदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस ने उन्हें एक सफल अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित किया. प्रीति जिंटा पहली बार 1998 में मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में नजर आई थीं. 1997 में एक ऑडिशन के दौरान फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने प्रीति जिंटा को एक्टिंग करने की सलाह दी. प्रीति, शेखर कपूर की फिल्म ‘तारा रम पम पम’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन यह फिल्म कैंसिल हो गई. बाद में शेखर कपूर ने मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में प्रीति को लेने की सिफारिश की.
प्रीति जिंटा की 2000 में आई फिल्म ‘क्या कहना’ में लीड रोल में उभरकर आई. फिल्म में बड़े कलाकार होने के बावजूद प्रीति ने फिल्म में शादी से पहले प्रेग्नेंट होने और समाज की परवाह किए बगैर कुंवारी मां बनने का फैसले और अपनी एक्टिंग के जादू से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई. प्रीति ‘वीर जारा’, ‘क्रिश’, ‘लक्ष्य’, ‘कल हो न हो’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में प्रीति के क्लोज फ्रेंड में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन शामिल हैं. खुद को टॉमबॉय समझने वाली प्रीति फिल्मों में आने के बाद से उनमें काफी बदलाव आया. वह शिमला के कॉन्वेंट जीसस और मैरी बोर्डिग स्कूल से पढ़ी हैं.
प्रीति ने साल 2016 में खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजिलस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी. हालांकि इनकी वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया के सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति और जीन की पहली मुलाकात अमेरिका में एक ट्रिप के दौरान हुई थी. जीन हमेशा प्रीति को सपोर्ट करते हैं. 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ ही थे. इसके बाद दोनों अमेरिका रवाना हो गए. शादी से पहले प्रीति जिंटा का नाम बिजनेसमैन नेस वाडिया से जुड़ चुका है. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. और दोनों आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ओनर भी थे. हालांकि, 2014 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे इससे पहले उनका नाम मॉडल मार्क रॉबिनसन, क्रिकेटर युवराज सिंह, डेनमार्क के इंजीनियर लार्स और फिल्ममेकर शेखर कपूर से भी जुड़ चुका है.
https://www.instagram.com/p/BeNC5jFAOiY/?hl=en&taken-by=realpz
https://www.instagram.com/p/BYN1ilQgdpi/?hl=en&taken-by=realpz
https://www.instagram.com/p/Befe-MwAweT/?hl=en&taken-by=realpz
IPL नीलामी में जूही चावला की बेटी जाह्नवी और प्रीति जिंटा ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल