Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Amrita Arora: अपने बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के साथ गोवा में जमकर मस्ती कर रही हैं अमृता अरोड़ा

Happy Birthday Amrita Arora: अपने बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के साथ गोवा में जमकर मस्ती कर रही हैं अमृता अरोड़ा

आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहीं अमृता अरोड़ा गोवा में अपनी गर्ल गैंग मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और महीप कपूर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है. 30 जनवरी की रात से ही पार्टी का आगाज हो गया है. मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से थीम पार्टी की फोटो शेयर की है. इस थीम पार्टी में सभी का लुक एक दूसरे से हटकर हैं. मलाइका का ब्लू फेदर क्राउन तो करीना का डिस्को लुक, करिश्मा का ब्लैक और गोल्ड मैचिंग गाउन में सभी एक दूसरों को कॉम्पीलेंमेट देते नजर आ रहीं हैं.

Advertisement
  • January 31, 2018 1:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा खान और महीप कपूर एक के बाद एक गोवा से अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं. 31 जनवरी को अमृता अरोड़ा लद्दाक के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंची बी-टॉउन की यह सभी हॉट मॉम्स ने एक रात पहले ही पार्टी करना शूरू कर दिया है. करिश्मा कपूर और मलाइका अरोडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इन फोटोज को शेयक किया है.

31 जनवरी को अमृता अरोड़ा अपना 40वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी और इस मौके पर उनके सभी खास दोस्त गोवा में जुटे हैं. इस गर्ल गैंग के साथ सैफ अली खान भी गोवा में मौजूद है लेकिन सबकी आंखो का तारा तैमूर अली खान नदारद है. अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी का जश्न थीम पर बेस्ड है तभी तो शेयर की जा रही तस्वीरों में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर यह सभी गिल्टरी शॉर्ड ड्रेसेस, जंगली लुक में नजर आ रहें हैं. सर पर पंखो से बने ताज पहने अरोड़ा सिस्टर्स मलाइका और अमृता किसी रानी से कम नहीं लग रही तो उनको टक्कर दे रहीं हैं कपूर बहने करीना और करिश्मा.

बता दें अमृता अरोड़ा सैफ अली खान और करीना कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं. करीना और अमृता जिम भी साथ जाती हैं दोनों ने कई बार जिम से अपने वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. अब अमृता की बर्थडे पार्टी में यह ग्रुप जमकर धमाल मचा रहा हैं. अमृता ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनको फॉलो करते हैं. अमृता भी यहां काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर पार्टीज और अपने गर्ल गैंग के साथ अमृता अरोड़ा को हैंगआुट करते देखा जा सकता है. बॉलीवुड की इन हॉट मॉम्स और इनकी फिटनेस को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह सभी एक्ट्रेसेस 40 पार है.

https://www.instagram.com/p/BelGG1olZdf/?hl=en&taken-by=therealkarismakapoor

https://www.instagram.com/p/BelIHvrnStK/?hl=en&taken-by=malaikaarorakhanofficial

https://www.instagram.com/p/BelCu1tjh0J/?taken-by=maheepkapoor

https://www.instagram.com/p/Bekpr2_jrOb/?taken-by=maheepkapoor

https://www.instagram.com/p/BekPWslHfd8/?hl=en&taken-by=malaikaarorakhanofficial

https://www.instagram.com/p/BekR5myFAja/?hl=en&taken-by=therealkarismakapoor

करीना और करिश्मा कपूर की यह फोटो सोशल मीडिया पर दोबारा मचा रही धमाल, नजर आया अलग अंदाज

‘जब वी मेट’ की सीक्वल में फिर नजर आएगी शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी!

Tags

Advertisement