कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के नए क्रिकेट कोच की तलाश अंतिम चरण में है. मंगलवार को क्रिकेट सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री सहित कई उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय समिति ने सात उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए.
इस दौरान उम्मीदवारों ने भारतीय क्रिकेट को लेकर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन भी दी. कुंबले स्वयं इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए, जबकि शास्त्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इंटरव्यू दिया. इनके अलावा टॉम मूडी व स्टुअर्ट लॉ ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू दिया.
सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के कोच पद के लिए अनिल कुंबले दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. सलाहकार समिति अपनी सिफारिशें बुधवार तक बीसीसीआइ के पास भेज देगी. 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बीसीसीआइ की कार्यकारी समिति की बैठक में हैड कोच के नाम का ऐलान होगा.