दिल्ली से न्यूयार्क जा रही एक फ्लाइट में 4 साल की बच्ची के साथ सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सीज हेमल उनकी मदद के लिए आगे आए और डिलीवरी करवाई.
नई दिल्ली. नई दिल्ली से अमेरिका की उड़ान भर रही एक फ्लाइट में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई. अटलांटिक महासागर से करीब 35 हजार फीट ऊपर एक भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर की मदद से ये संभव हो सका. महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. अपनी चार साल की बच्ची के साथ विमान में सफर कर रही गर्भवती महिला को अचानक ही लेबर पेन शुरु हो गया जिसके बाद डॉक्टर सीज हेमल मदद के लिए सामने आए. बता दें कि सीज हेमल यूएस में क्लीवलैंड क्लिनिक में यूरोलॉजिस्ट हैं.
डॉक्टर सीज हेमल बीते 17 दिसंबर को अपने दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे जब से घटना घटी. बताया जा रहा है कि जब विमान ग्रीनलैंड के दक्षिणी तट के ऊपर से गुजर रहा था, तभी 41 वर्षीय बैंकर टोयीन ओगंडिप को प्रसव पीड़ा होने लगी और वे सहायता के लिए चीख कर लोगों से मदद मांगने लगीं. डॉक्टर हेमल ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने महिला को शांत रहने के लिए कहा, जिससे कि वे स्थिति को समझकर कोई रास्ता निकाल सकें. इसके बाद फ्लाइट में उन्हें एक अन्य डॉक्टर मिल गए .
डॉक्टर सीज हेमल ने बताया कि उन्होंने महिला को शांत रहने को कहा. जिससे वे उस आपातकालीन स्थिति में कुछ सोच सकें. फिर उन्हें एक अन्य डॉक्टर का साथ मिला, जो बाल विशेषज्ञ हैं. इसके बाद दोनों ने पॉयलट से विमान की उड़ान को जारी रखने को कहा और सब संभाल लेने की बात कही. साथ ही दोनों ने विमान में रखे मेडिकल किट के द्वारा समय-समय पर महिला के ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन और पल्स का ध्यान रखा. जन्म देने वाली महिला ने बताया कि ऐसी स्थिति में भी उसे डिलीवरी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
प्रेगनेंट महिलाओं के साथ डांस करता है यह डॉक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हिमांशी कश्यप सुसाइड केस: बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भाजपा नेता को 3.5 साल की सजा