नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के एक और विधायक विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. विधायक आसिम अहमद पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. मटियामहल इलाके से विधायक आसिम अहमद खान पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
बिल्डर ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात पैसे देने से जब मना किया गया तब विधायक ने उसकी पिटाई भी की. बिल्डर सरफराज का कहना है कि साल भर पहले आसिम जब मंत्री पद पर थे तब इलाके में एक बिल्डिंग बनाने के एवज में विधायक ने 15 लाख रुपये की मांग की थी. बिल्डर ने बताया कि 4 लाख वो दे चुके थे, लेकिन बाकी के 11 लाख के लिए आसिम उन पर दबाव बना रहे थे और मंगलवार को पैसे न देने की वजह से विधायक के समर्थकों ने मार पीट भी की.
वहीं आप विधायक ने बिल्डर के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सरफराज आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह कई बार उनसे 5 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग चुका है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी बिल्डर ने रंगदारी मांगी थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी. बता दें कि जामा मस्जिद थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करा दी है और मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.