बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर फिल्म बियोन्ड द क्लाउड्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर को आपना शिक्षक बताया. कहा मैं उनके काम को देखकर बहुत कुछ सीखा है वह मेरे पिता के समान है. माजिद माजिदी की 'बियोन्ड द क्लाउड्स' फिल्म 23 मार्च को रिलीज हो रही है.
मुंबई. पद्मावात के एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने माजिद माजिदी की ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सोमवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर में ईशान के भाई शाहिद कपूर भी मौजूद थे. इस दौरान ईशान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बताया. जब ईशान से पूछा गया कि आप शाहिद को अपना प्रतिद्वंदी मानते है तो इस पर ईशान कहा कि शाहिद मेरे लिए पिता के समान है. वो मेरे लिए एक शिक्षक की तरह हैं. मैंने पूरी लाइफ उनसे बहुत कुछ सीखा है और आगे भी सीखते रहना है. मैं उन्हें कभी प्रतियोगी की तरह नहीं मान सकता हूं. साथ ही ईशान ने बताया की ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ मेरी ‘ड्रीम डेब्यू’ के समान है. फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म चयन पर ईशान ने कहा मेरी मां एक एक्ट्रेस है मैं सबसे पहले अपनी मां से फिल्म की कहानी पर बात करता हूं उसके बाद शाहिद भाई से.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर इस साल फिल्म ‘धड़क’ में साथ नजर करने वाले हैं. इस फिल्म को करण जौहर डायेरक्ट कर रहे हैं. ईशान इन दिनों फिल्म धड़क की शूटिंग में काफी बिजी है. जाह्नवी और ईशान की आने वाली फिल्म धड़क मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी वर्जन है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/e1-M-GwOgP/?taken-by=ishaan95
ये भी पढ़े
पद्मावत: अमिताभ बच्चन से मिला अलाउद्दीन खिलजी को ये तोहफा, फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह