कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टीम इंडिया के लिए कोच चुनने के लिए बनाई गई समिति में शामिल किया गया है. गांगुली ने टीम के कोच के चयन पर कहा है कि इस बार ग्रेग चैपल जैसी गलती नहीं दोहराएंगे.
पूर्व कप्तान ने कोलकाता में अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ के लॉन्चिंग के मौके पर कहा, ‘मुझे पहले भी भारत का कोच चुनने का मौका मिला था, लेकिन मैंने गलती कर दी थी. इस बार मैं इस गलती को नहीं दोहराउंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले चैपल का इंटरव्यू लिया था, लेकिन वह काम मैंने ठीक तरह से नहीं किया था.’
बता दें कि गांगुली के साथ समिति में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं. गांगुली ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इस बार हम सही काम करेंगे, चाहे वह जो भी हो. किस्मत से इस बार मुझे सचिन, वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई के सेक्रेटरी अजय शिर्के और प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर का भी साथ मिलेगा जो कोच चुनने में मेरी हेल्प करेंगे. हम मिलकर सही इंसान का ही इस पद पर चुनाव करेंगे.’